जांजगीर चंपा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरूवार को घुसखोर पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जमीन रिकार्ड द...
जांजगीर चंपा। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरूवार को घुसखोर पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। जमीन रिकार्ड दुरस्त करने के नाम पर पटवारी ने जमीन मालिक ने 20 हजार रुपए की घूस मांगी थी। जिस पर एसीबी ने जाल बिछाकर पटवारी को जांजगीर स्थित पटवारी कार्यालय में ही रंगे हाथों दबोचा।
एसीबी के मुताबिक, पुराना चंदनिया पारा जांजगीर निवासी सत्येन्द्र कुमार राठौर और उसके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ग्राम पुटपुरा में करीब 4.2 एकड़ जमीन है। जिसमें उसके बुआ लोगों का भी नाम शामिल था किन्तु बुआ लोगों के द्वारा हकछोड़ रजिस्ट्री कराते हुए अपने हिस्से की जमीन को हक त्याग कर दिया था।
जिसके बाद रिकार्ड दुरूस्तीकरण कराने के लिए सत्येन्द्र ने हकछोड़ रजिस्ट्री के दस्तावेज पटवारी को दे दिए किन्तु इसके बावजूद बी-वन और पंचशाला में रिश्तेदारों का नाम नहीं हटा तो सत्येन्द्र पुटपुरा पटवारी बालमुकुंद राठौर के पास पहुंचा तो उसने रिकार्ड में सुधार करने के एवज में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। इस पर सत्येन्द्र ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में जाकर की।
एसीबी ने मामले की पड़ताल की तो शिकायत सही मिली। इस पर एसीबी ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़े जाल बिछाया। गुरूवार की सुबह सत्येन्द्र ने कैमिकल लगे 20 हजार रुपए के नोट दिए। पटवारी बालमुकुुंद ने उसे जांजगीर स्थित पटवारी कार्यालय बुलाया।
यहां पहुंचकर सत्येन्द्र ने पटवारी को मांगी गई रिश्वत की रकम 20 हजार रुपए उसे दे दिए। जैसे ही पटवारी ने रकम हाथ में लिए, तत्काल एसीबी की टीम ने एक साथ दबिश दी और पटवारी को रंगेहाथों धरदबोचा। मामले में एसीबी के द्वारा आरोपी के पास से रिश्वत की रकम 20 हजार रुपए को जब्त करते हुए उसके विरूद्ध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।
No comments