बीजापुर। नक्सलियों के सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश को जवानों ने सतर्कता से नाकाम कर दिया। केरिपु 196वीं बटालियन की टीम ने गुरुवा...
बीजापुर। नक्सलियों के सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश को जवानों ने सतर्कता से नाकाम कर दिया। केरिपु 196वीं बटालियन की टीम ने गुरुवार को एरिया डोमिनेशन और डिमाइनिंग ऑपरेशन के दौरान 1.5 किलोग्राम के दो बीयर बॉटल आईईडी बरामद कर उन्हें मौके पर ही सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। जानकारी के अनुसार, केरिपु कैप उसूर से निकली 196वीं वाहिनी की टीम टेकमेटला की ओर रवाना हुई थी।
अभियान के दौरान जवानों को रास्ते में संदिग्ध गतिविधियों की आशंका हुई। सघन तलाशी में टेकमेटला के कच्चे रास्ते पर दो नग बीयर बॉटल बम छिपे हुए पाए गए। जिसकी सूचना मिलते ही केरिपु की बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची और पूरी सावधानी से दोनों बमों को निष्क्रिय कर दिया। ये विस्फोटक नक्सलियों द्वारा जवानों को निशाना बनाने की मंशा से लगाए गए थे।
No comments