रायपुर। सावन के पवित्र माह में कलेक्टर परिसर गार्डन स्थित बापू की कुटिया में शिव रुद्राभिषेक और यंत्र ललिता सहस्त्रनाम पूजा का भक्ति भाव से ...
रायपुर। सावन के पवित्र माह में कलेक्टर परिसर गार्डन स्थित बापू की कुटिया में शिव रुद्राभिषेक और यंत्र ललिता सहस्त्रनाम पूजा का भक्ति भाव से संपन्न हुआ। इस विशेष पूजा का आयोजन शकुंतला फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ द्वारा जनकल्याण और सर्वमंगल कामनाओं की पूर्ति हेतु किया गया। पूजन कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों, श्रद्धालुओं और समाजसेवियों की उपस्थिति रही।
गुरु मां गिरिजा तिवारी के सान्निध्य में पूजा संपन्न हुई, जिन्होंने 108 मिट्टी के शिवलिंगों का निर्माण कर दुग्ध, दही, बेलपत्र, भस्म, अभ्रक और अबीर से विधिवत रुद्राभिषेक कराया।
पूरे आयोजन के दौरान वातावरण संस्कृत श्लोकों की गूंज और शिव भक्ति से मंत्रमुग्ध रहा। श्लोकों का उच्चारण विदुषी बालक द्वारा किया गया, जिससे माहौल पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
पूजा में यजमान गोविंद अग्रवाल के साथ शकुंतला देवी, स्मिता सिंह, राजेन्द्र सिंह, अंजना सिंह, अनुश्री पाठक , पदमा घोष ,सुषमा बग्गा हासी बनर्जी भानुमति अपर्णा चांडक उपस्थित रहे।
शकुंतला फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि सामूहिक प्रार्थना और सकारात्मक ऊर्जा के माध्यम से समाज में सौहार्द और कल्याण का वातावरण बनाना है।
सावन के इस भक्ति पर्व में शिव आराधना और सामूहिक सहभागिता ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि श्रद्धा, सेवा और संस्कार जब एकत्रित होते हैं, तो समाज में चेतना और शांति दोनों जागती हैं।
No comments