Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

IG और DIG का तबादला, बद्री नारायण मीणा बने रायपुर IG और OP पॉल को नक्सल ऑपरेशन की जिम्मेदारी

  रायपुर।   छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने IG और DIG का तबादला किया है. विभाग ने 4 सीनियर अफसरों का तबादला किया है. इसमें IPS ओपी पॉल को अस्थाई रूप ...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने IG और DIG का तबादला किया है. विभाग ने 4 सीनियर अफसरों का तबादला किया है. इसमें IPS ओपी पॉल को अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक, नक्सल ऑपरेशन/एस0आई0बी0, पुलिस मुख्यालय, रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

वहीं IPS बद्री नारायण मीणा, (भापुसे-2004) पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज, दुर्ग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज, रायपुर, छ0ग0 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसके साथ ही IPS राम गोपाल गर्ग, (भापुसे-2007) उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय, रायपुर को तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक उप पुलिस महानिरीक्षक, रेंज राजनांदगांव, छ0ग0 के पद पर पदस्थ किया गया है.

IPS केएल ध्रुव, (भापुसे-2008) उप पुलिस महानिरीक्षक, नक्सल अभियान, पुलिस मुख्यालय, रायपुर को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ जिला धमतरी, महासंमुद एवं गरियाबद, छ0ग0 का नक्सल विरोधी अभियान का पर्यवेक्षण का कार्य सौंपा गया है.




No comments