Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

क्या 1 अगस्त से बदल जाएगा स्प्राइट के बोतल का रंग? 60 साल बाद कंपनी ने लिया फैसला, बताई ये वजह

  स्प्राइट (Sprite) अब हरे रंग ( green bottle)की बोतल में नहीं मिलेगी। स्प्राइट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी कोका कोला ने 60 साल बाद इस लोकप्रिय...

 


स्प्राइट (Sprite) अब हरे रंग ( green bottle)की बोतल में नहीं मिलेगी। स्प्राइट बनाने वाली अमेरिकी कंपनी कोका कोला ने 60 साल बाद इस लोकप्रिय कोल्ड ड्रिंक( cold drink ) को हरे रंग की जगह सफेद या ट्रांसपेरेंट बोतलों में बेचने का फैसला किया है।

बता दे कोका कोला( coco cola) ने 27 जुलाई को जारी अपने एक बयान में घोषणा की है कि वह 1 अगस्त से स्प्राइट( sprite) को हरे रंग (green)की बोतल में नहीं बेचेगी।कंपनी का कहना है कि उसका ये कदम पर्यावरण के प्रति ज्यादा जिम्मेदार बनने के उसके प्रयासों का हिस्सा है।

ये रंग होंगे शामिल ( included) 

कोका कोला न केवल स्प्राइट ( sprite) कंपनी के उन अन्य ड्रिंकिंग प्रोडक्ट्स( products) को भी क्लियर बोतल में पेश करेगी, जो हरे रंग की बोतल में आते हैं। इनमें फ्रेसका, सीग्राम्स और मेलो यलो शामिल हैं।

No comments