Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का क्या हश्र हुआ, छत्तीसगढ़ मॉडल शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जोड़ रहा : सीएम भूपेश बघेल

        रायपुर।  प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का क्या हश्र हुआ है। आज 9...

       


रायपुर। प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में सीएम भूपेश बघेल ने कहा, देश देख रहा है कि गुजरात मॉडल का क्या हश्र हुआ है। आज 9 साल बाद कोई गुजरात मॉडल की चर्चा नहीं करता। हम आज गुजरात मॉडल को भोग रहे हैं। देश में महंगाई, गरीबी, भुखमरी बढ़ रही है। राहुल गांधी ने 2018 में प्रोफ़ेशनल कांग्रेस का निर्माण किया ताकि समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को उनकी बातों के लिए मंच मिल सके। नया संगठन खड़ा करना बहुत मुश्किल है, लेकिन शशि थरूर जी ने यह कर दिखाया पूरे देश में घूम -घूमकर। छत्तीसगढ़ की सरकार ने न्यूनतम आय और न्यूनतम आवश्यकता पर जोर दिया।


सीएम ने कहा, यदि आप सीधे आम आदमी के पास पैसा ट्रांसफर कर देते हैं तो वह पैसा खर्च करेगा, उपभोक्ता के रूप में। हमने न्यूनतम आवश्यकता में भोजन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्यम क्षमता को बढ़ाना देने का काम किया। योजनाएं बनाईं, उन्हें लागू किया। 3 सालों में हमने 12 हजार नालों को चार्ज किया है। पानी है तो जंगल हरे हैं, जंगल में उत्पादकता बढ़ेगा, वनोपज होगी।

जलस्तर जहां जहां नीचे गया है, वहां कृषि, उद्योग, व्यापार नीचे गया है। जल प्राथमिक और पहला घटक है, इसलिए हमारा नारा है “छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी, नरवा, गरवा, घूरवा, बाड़ी।” भाजपा वाले हमारा मजाक बनाते हैं, 75 लाख क्विंटल गोबर से हमने 20 लाख क्विंटल वर्मी कंपोस्ट बनाया। हम गांवों में उत्पादक और उपभोक्ता दोनों बना रहे हैं। हमने सी-मार्ट शुरू किया है, जहां स्थानीय स्तर पर 600 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाए जा रहे हैं उन्हें बेचा जा रहा है। नेशनल और इंटरनेशनल मार्केट में जाने का हमारा प्रयास जारी है। यहां लोगों के चेहरे में खुशी है, आत्मविश्वास है, गर्व है, यह अद्भुत है। छत्तीसगढ़ मॉडल, हम सबका मॉडल है। जो हमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से जोड़ रहा है।


No comments