Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

धमतरी : कलेक्टर रघुवंशी ने मितानिनों को सौंपी मानदेय में वृद्धि आदेश की प्रति

    धमतरी 12 जुलाई 2023 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र के दौरान मितानिनों की मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरुप छण्गण् शासनए स...

 


 धमतरी 12 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र के दौरान मितानिनों की मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरुप छण्गण् शासनए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज अपने कक्ष में मितानिनों को आदेश की प्रति सौंपी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में मितानिनों का कार्य सराहनीय है। विशेष रुप से रोगनिरोधक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मितानिनें अपना महत्वपूर्ण स्थान रखतीं हैं। इनके द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता का प्रचार.प्रसारए नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी बखूबी प्रदान करना किया जाता है। कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि इनके द्वारा शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान हैए सब मितानिन बधाई के पात्र हैं। मानदेय वृद्धिआदेश पाकर मितानिनों ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर का धन्यवाद किया।

   बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजनांतर्गत राशि रुपये 2200 मात्र प्रतिमाह पिछले 01 अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि की गई है। गौतरलब है कि मितानिनों द्वारा अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का भी संपादन किया जाता हैए जिसमें नवजात शिशुए गर्भावस्था देखभालए शिशु.मृत्यु दर कम करनेए रोगों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनए बीमारियों के प्रबंधनए आहार और पोषण सलाह सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सर्वेक्षण कार्य शामिल है।12 जुलाई 2023

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र के दौरान मितानिनों की मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। घोषणा के अनुरुप छण्गण् शासनए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के साथ मानदेय संबंधी आदेश जारी कर दिए गए हैं। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आज अपने कक्ष में मितानिनों को आदेश की प्रति सौंपी। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में मितानिनों का कार्य सराहनीय है। विशेष रुप से रोगनिरोधक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मितानिनें अपना महत्वपूर्ण स्थान रखतीं हैं। इनके द्वारा स्वास्थ्य संबंधी जागरुकता का प्रचार.प्रसारए नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी बखूबी प्रदान करना किया जाता है। कलेक्टर रघुवंशी ने कहा कि इनके द्वारा शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान हैए सब मितानिन बधाई के पात्र हैं। मानदेय वृद्धिआदेश पाकर मितानिनों ने मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर का धन्यवाद किया।
                    बता दें कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने वाली मितानिनों को पूर्व में दी जा रही प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त मितानिन कल्याण निधि योजनांतर्गत राशि रुपये 2200 मात्र प्रतिमाह पिछले 01 अप्रैल 2023 से मानदेय में वृद्धि की गई है। गौतरलब है कि मितानिनों द्वारा अपने क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का भी संपादन किया जाता हैए जिसमें नवजात शिशुए गर्भावस्था देखभालए शिशु.मृत्यु दर कम करनेए रोगों के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनए बीमारियों के प्रबंधनए आहार और पोषण सलाह सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सर्वेक्षण कार्य शामिल है।

No comments