Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अर्पिता चटर्जी के घर आज फिर मिला 15 करोड़ रु. कैश, 4 दिन पहले भी मिले थे 21 करोड़ रु. नकद और 1 करोड़ की ज्वेलरी

  कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अर्पिता चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवर को ED...

 


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में शिक्षक घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) को अर्पिता चटर्जी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। बुधवर को ED ने एक बार फिर उनके बेलघरिया स्थित आवास पर छापा मारा जिसमें बड़ा कैश मिला है। बुधवार को हुई छापेमारी में अब तक 15 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है।

जांच एजेंसी की निगरानी में अभी भी कैश की गिनती जारी है। नोट गिनने के लिए तीन मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी मिली है। सूत्रों के मुताबिक, अर्पिता के सेल्फ से तीन किलो सोना जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ के आसपास है।

अब तक 36 करोड़ रुपए कैश बरामद

बता दें कि 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर छापा मारा था। अर्पिता के घर 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। 500 और 2000 रुपए के नोटों के ढेरों बंडल को एक कमरे में झोले और बैग में ठूंस-ठूंस कर रखा गया था। एजेंसी को दस्तावेज भी मिले थे।

No comments