Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवान जगतराम कंवर को मंत्री अकबर ने दी श्रद्धांजलि,आलीखूंटा के ग्रामवासियों ने वीर सपूत को दी अंतिम विदाई

  वन एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए राजनांदगांव जिले के ग्राम आलीखूंटा के आरक्षक जगतराम कंवर के पार्थिव...

 



वन एवं प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए राजनांदगांव जिले के ग्राम आलीखूंटा के आरक्षक जगतराम कंवर के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बीजापुर नक्सली हमले में शहीद वीर जवान जगतराम कंवर को गार्ड ऑफ ऑनरदिया गया। वन एवं प्रभारी मंत्री अकबर ने कहा कि बीजापुर के नक्सली हमले में 22 जवान शहीद हुए हैं, उन्हें नमन। उन्होंने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाता। नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त लड़ाई की रणनीति पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जतायी की नक्सल समस्या का शीघ्र समाधान निकलेगा।



गौरतलब है कि बीजापुर और सुकमा जिले के सीमावर्ती इलाके में 3 अप्रैल को नक्सलियों से लड़ते हुए ग्राम आलीखूंटा के आरक्षक जगतराम कंवर ने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। शहीद जवान आरक्षक कंवर स्पेशल टास्क फोर्स में पदस्थ थे। उनके परिवार में उनकी माता सुराज बाई, पत्नी कुमारी बाई, पुत्र दुर्गेश कुमार कंवर एवं दो बेटियां है। तिरंगे में लिपटे हुए उनके पार्थिव शरीर को जब ग्राम लाया गया, तब ग्रामवासी बड़ी संख्या में वीर सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए मौजूद थे। भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे के साथ शहीद के पार्थिव शरीर को उनके बेटे एवं बेटियों ने कांधा दिया। बेटे दुर्गेश ने मुखाग्नि दी। वहां उपस्थित सांसद संतोष पाण्डेय, संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण दलेश्वर साहू, अध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण  भुनेश्वर बघेल, विधायक छन्नी साहू, महापौर  हेमा देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू, Ÿाीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, सीईओ जिला पंचायत अजीत वसंत, आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी जावेद अली, एसडीएम हितेश पिस्दा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामवासियों ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

No comments