Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कवर्धा में अज्ञात युवक की हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से मचा हड़कंप

  कवर्धा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास रविवार शाम एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की शि...

 


कवर्धा। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर नर्सरी के पास रविवार शाम एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि शव करीब दो दिन पुराना है। मृतक के गले और पेट पर चाकू से किए गए कई गहरे घाव मिले हैं, जिससे उसकी बेरहमी से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।

घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की जा रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का दावा है कि जल्द ही मृतक की पहचान कर ली जाएगी और इस जघन्य वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस संबंध में कवर्धा के एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर नर्सरी के पीछे एक अज्ञात युवक का शव मिला है, जो देखने में करीब दो दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

No comments