गरियाबंद । नए साल की खुशियां गरियाबंद जिले के एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं। देवभोग थाना क्षेत्र के सरदापुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक...
गरियाबंद । नए साल की खुशियां गरियाबंद जिले के एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं। देवभोग थाना क्षेत्र के सरदापुर स्थित आईटीआई कॉलेज के पास एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। दो दोस्तों की बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें जामगांव निवासी पप्पू नागेश (22 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कदलीमुड़ा निवासी ओंकार नागेश (24 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक CG 23 N 8062 क्रमांक की बाइक से घूमकर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान आईटीआई कॉलेज के पास उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पप्पू नागेश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल ओंकार नागेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवभोग लाया गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। कोतवाली टीआई फैजुल शाह ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।

No comments