Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

इमैनुएल बोन से मुलाकात में पीएम मोदी ने दोहराया भारत-फ्रांस रणनीतिक सहयोग

  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के डिप्लोमैटिक एडवाइजर इमैनुएल बोन से मुलाकात की। इस मुलाकात ...

 


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के डिप्लोमैटिक एडवाइजर इमैनुएल बोन से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि इमैनुएल बोन से मिलकर खुशी हुई और भारत-फ्रांस की मजबूत व भरोसेमंद रणनीतिक साझेदारी की पुष्टि हुई।

प्रधानमंत्री मोदी ने इमैनुएल बोन के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा कीं। उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति मैक्रों के डिप्लोमैटिक एडवाइजर से मिलकर खुशी हुई और यह साझेदारी कई क्षेत्रों में करीबी सहयोग पर आधारित है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह देखकर अच्छा लगा कि दोनों देशों के बीच सहयोग इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और शिक्षा के क्षेत्रों में भी लगातार बढ़ रहा है, खासकर ऐसे समय में जब भारत और फ्रांस ‘भारत-फ्रांस इनोवेशन वर्ष’ मना रहे हैं। इस दौरान प्रमुख क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ।

पीएम मोदी से मुलाकात से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल और फ्रांस के राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोन की सह-अध्यक्षता में 38वां भारत-फ्रांस रणनीतिक संवाद आयोजित हुआ। विदेश मंत्रालय के अनुसार, वार्ता में सुरक्षा, रक्षा, प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और नागरिक परमाणु ऊर्जा सहित द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की गई।

दोनों पक्षों ने भारत की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहलों के मार्गदर्शन में संयुक्त विकास और नवाचार के जरिए सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। चर्चा में बदलते भू-राजनीतिक परिदृश्य और साझा चिंताओं से जुड़े प्रमुख क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

विदेश मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत और फ्रांस ने उभरती वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों से निपटने और शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए घनिष्ठ समन्वय और सहयोग बढ़ाने के महत्व को रेखांकित किया।

रणनीतिक संवाद के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की भारत की आगामी यात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलने तथा रणनीतिक जुड़ाव के विस्तार की उम्मीद जताई गई। 

No comments