Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

तमिलनाडु में गुरुवार से भारी बारिश का अनुमान, मछुआरों को अलर्ट रहने की सलाह

  नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर गहरे दबाव के बनने के बाद, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार से अगले कु...

 


नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी और भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर गहरे दबाव के बनने के बाद, क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार से अगले कुछ दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बड़े पैमाने पर बारिश और तेज हवाओं का अनुमान लगाते हुए मौसम का अलर्ट जारी किया है। मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि मध्य हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक एटमॉस्फेरिक सर्कुलेशन के कारण 5 जनवरी को शाम 5.30 बजे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और भूमध्य रेखीय हिंद महासागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बन गया। 6 जनवरी को सुबह 5.30 बजे तक, यह सिस्टम गहरे डिप्रेशन में बदल गया और उसी क्षेत्र में बना हुआ है। उम्मीद है कि यह सिस्टम 7 जनवरी को पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर और ज़्यादा मज़बूत होकर कम दबाव का क्षेत्र बन जाएगा।

8 जनवरी को भी इसके इसी दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। कोमोरिन सागर और आस-पास के इलाकों के साथ-साथ लक्षद्वीप और उससे सटे मध्य और पूर्वी अरब सागर पर भी वायुमंडलीय अस्थिरता बनी हुई है, जिससे बारिश होने की उम्मीद है।

वहीं, आज बुधवार 7 जनवरी को तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि अंदरूनी तमिलनाडु में ज्यादातर मौसम सूखा रह सकता है। अंदरूनी ज़िलों में कुछ जगहों पर सुबह हल्की धुंध छा सकती है।

8 जनवरी को बारिश की गतिविधि तेज होने की उम्मीद है, तमिलनाडु तट, पुडुचेरी और कराईकल के कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और अंदरूनी तमिलनाडु में कुछ जगहों पर भी बारिश हो सकती है। मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरुर, पुदुकोट्टई और कराईकल में एक या दो जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। रामनाथपुरम, शिवगंगा, तिरुचिरापल्ली, अरियालुर, कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

10 जनवरी को, तट के किनारे कई जगहों पर और अंदरूनी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक वाले तूफान आने की संभावना है। कुड्डालोर, विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि पुडुचेरी, चेन्नई, मायिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलूर, कल्लाकुरिची, तिरुवन्नामलाई, रानीपेट और कांचीपुरम में भारी बारिश होने की संभावना है।

11 और 12 जनवरी को बारिश धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, हालांकि उत्तरी तटीय और आसपास के अंदरूनी जिलों के कुछ हिस्सों में अभी भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। 


No comments