Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सुधा सोसाइटी फाउंडेशन ने 77वें गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया भव्य कार्यक्रम

  रायपुर। 77वें गणतंत्र दिवस पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा सुधा ओपन स्कूल में एक भव्य और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्य...

 


रायपुर। 77वें गणतंत्र दिवस पर सुधा सोसाइटी फाउंडेशन द्वारा सुधा ओपन स्कूल में एक भव्य और प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जलाराम अपार्टमेंट, आमसिवनी, रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें बच्चों, अभिभावकों और अतिथियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रवीण अग्रवाल, जनरल मैनेजर, बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड (गोयल पाइप) रहे। वहीं विशेष अतिथि के रूप में कीर्ति अग्रवाल (सोशल वर्कर) और बी.के. गुप्ता, पूर्व प्रेसिडेंट, प्रकाश इंडस्ट्रीज उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सभी अतिथियों को पौधों के गमले भेंट किए गए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति नृत्य और नुक्कड़ नाटक प्रमुख रहे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नई पीढ़ी के मोबाइल पर बढ़ते निर्भरता और पुरानी पीढ़ी के खेल व पढ़ाई आधारित जीवन के अंतर को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अतिथियों के हाथों विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए। अतिथियों ने बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा की सराहना करते हुए सुधा सोसाइटी फाउंडेशन के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का संचालन जी.के. भटनागर, चेयरमैन, ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में भारती, खुशी यादव और गंगाराम (वालंटियर) का विशेष योगदान रहा। अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ, जिससे पूरा वातावरण देशप्रेम की भावना से सराबोर हो गया।

No comments