रायपुर, 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारत सरकार के दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 'विशेष आमंत्रण' “समृद्ध दीदी ...
रायपुर, 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर भारत सरकार के दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह 'विशेष आमंत्रण' “समृद्ध दीदी से समृद्ध राष्ट्र” गणतंत्र दिवस अभिनंदन समारोह में छत्तीसगढ़ की दीदियां भी शामिल हुईं। यह आयोजन महिला नेतृत्व, आत्मनिर्भरता और सामुदायिक विकास के प्रति देश की प्रतिबद्धता का प्रतीक बना। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तत्वाधान में राज्य के नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कबीरधाम जिलों से चयनित 6 स्व-सहायता समूह की दीदियों ने गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता कर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। इस दल में नारायणपुर के तीमनार की सुगोंतीन बाई, महिमागवाड़ी की फुलेश्वरी नाग, गुरिय की तुलेन्द्री ठाकुर, दंतेवाड़ा के बालपेठ की बिम्बती नाग, भोगम की यमुना, कबीरधाम जिले की सीमो की लाता साहू शामिल हैं। नारायणपुर और दंतेवाड़ा की अतिसंवेदनशील ग्रामों की महिलाएं ये पहली बार इतने बड़े मंच पर शामिल हुईं, जिससे उन्हें बहुत कुछ जानने का मौका मिला।
स्वसहायता समूह की दीदियों ने केंद्रीय पंचायत मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मंत्री श्री चौहान ने स्व-सहायता समूहों की भूमिका की सराहना करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया।
इस अवसर पर एनआरएलएम के अंतर्गत देशभर में निर्मित 199 कम्युनिटी मैनेज्ड ट्रेनिंग सेंटर (सीएमटीसी) का केंद्रीय मंत्री चौहान ने वर्चुअल उद्घाटन किया। जिसमें छत्तीसगढ़ के 12 सीएमटीसी भी शामिल रहे, जो छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के माध्यम से कौशल विकास और आजीविका संवर्धन को नई गति देंगे।

No comments