Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विशेष लेख : जिले में 502 लाख रूपए की लागत से अधिक के तीन पहुंच मार्गों का निर्माण पूर्ण

  मुंगेली, 21 जनवरी 2026 कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में लोक निर्माण विभाग, संभाग मुंगेली द्वारा जिले में चल रहे निर्माण कार्यों के अ...

 


मुंगेली, 21 जनवरी 2026 कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में लोक निर्माण विभाग, संभाग मुंगेली द्वारा जिले में चल रहे निर्माण कार्यों के अंतर्गत तीन महत्वपूर्ण पहुंच मार्गों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन सड़कों के बन जाने से संबंधित ग्रामों और आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को अब सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी। लोक निर्माण विभाग कार्यपालन अभियंता ने बताया कि उपसंभाग लोरमी अंतर्गत 139.71 लाख रुपये की लागत से लोरमी के बैजलपुर से बोदोफाल तक 1.20 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण पूर्ण किया गया है। इस मार्ग के बन जाने से बैजलपुर, परदेशीकापा, चिल्फी एवं आसपास के ग्रामों को विशेष लाभ मिलेगा।

इसी प्रकार, देवरहट से हरनाचाका तक 176.24 लाख रूपए की लागत से 1.75 किलोमीटर लंबी पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है। इस सड़क के चालू होने से देवरहट, हरनाचाका, खुर्शी, बांधा तथा समीपवर्ती गांवों के निवासियों को वर्षभर आवागमन में राहत मिलेगी। इसी तरह 186.79 लाख रूपए की लागत से गैंजी गांव से चितावर तक 1.735 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। इस मार्ग के निर्माण से गैंजी, चितावर, गुरूवाईनडबरी सहित आसपास के गांवों के लोगों को बेहतर संपर्क सुविधा उपलब्ध होगी। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।




No comments