सुकमा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत योजना एवं एफएलएन लक्ष्य मिशन 2026-27 के तहत 15 दिसंबर को सुकमा जिले की सभी शासकीय एव...
सुकमा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत निपुण भारत योजना एवं एफएलएन लक्ष्य मिशन 2026-27 के तहत 15 दिसंबर को सुकमा जिले की सभी शासकीय एवं अनुदान प्राथमिक शालाओं में “सीखेगा बचपन - एफएलएन मिडलाइन असेसमेंट” का सफल आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य कक्षा तीसरी तक के बच्चों में भाषा एवं गणित के आवश्यक लर्निंग आउटकम का आकलन करना था।
यह आयोजन कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर. मण्डावी के आदेशानुसार संपन्न हुआ। मिडलाइन मूल्यांकन में कक्षा पहली के 6653, दूसरी के 7575 एवं तीसरी के 7417 विद्यार्थियों सहित कुल 21645 बच्चों ने सहभागिता की।
जिला समन्वयक समग्र शिक्षा उमाशंकर तिवारी के अनुसार प्रश्नपत्रों का वितरण जिला स्तर से किया गया तथा सभी विद्यालयों में मूल्यांकन शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया। जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण कर मूल्यांकन प्रक्रिया, बच्चों की भागीदारी एवं एफएलएन शिक्षण सामग्री के उपयोग का अवलोकन किया गया तथा आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

No comments