Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

तमिलनाडु के पश्चिमी घाट में बारिश का अनुमान, कोहरा छाने की भी संभावना

  नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज मंगलवार को पश्चिमी घाट और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से ...

 


नई दिल्ली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आज मंगलवार को पश्चिमी घाट और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में अलग-अलग जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

मौसम बुलेटिन के अनुसार, अभी केरल तट के पास दक्षिण-पूर्वी अरब सागर के ऊपर एक एटमॉस्फेरिक सर्कुलेशन एक्टिव है। ऐसा ही एक और सिस्टम दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर मौजूद है, जबकि तीसरा सर्कुलेशन आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में बना हुआ है।

इन सिस्टम के मिलेजुले असर से दक्षिण भारत के कुछ खास इलाकों में रुक-रुक कर बारिश होने की उम्मीद है। पश्चिमी घाट के किनारे के जिलों और दक्षिणी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में दिन के दौरान एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

बाकी तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में मौसम ज्यादातर सूखा रहने की उम्मीद है, हालांकि सुबह-सुबह या देर रात के घंटों में कुछ जगहों पर हल्की धुंध या कोहरा छा सकता है।

आईएमडी ने यह भी कहा है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। हालांकि कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम हो सकता है। रात और सुबह के शुरुआती घंटों में ठंड बनी रहने की संभावना है।

नीलगिरी जिले और डिंडीगुल जिले की कोडाइकनाल पहाड़ी शृंखलाओं में मौसम विभाग ने देर रात या सुबह के शुरुआती घंटों में हल्का पाला पड़ने या ओस जमने की संभावना जताई है। ऊंचे इलाकों में साफ आसमान और कम तापमान के कारण इस अवधि में ऐसी स्थितियां आम हैं।

चेन्नई में पूरे दिन मौसम आंशिक रूप से बादल वाला रहने की उम्मीद है। शहर में देर रात हल्के कोहरे या धुंध का अनुभव हो सकता है। अधिकतम तापमान 29 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

मौसम विभाग ने पहाड़ी और निचले इलाकों में रहने वालों को बदलते मौसम की स्थिति से सावधान रहने की सलाह दी है। इसके साथ ही किसानों और यात्रियों को भी स्थानीय मौसम सलाह से अपडेट रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि तापमान और विजिबिलिटी में रुक-रुक कर होने वाले बदलाव रोज़मर्रा की गतिविधियों को प्रभावित कर सकते हैं। 


















No comments