Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी: कलेक्टर अबिनाश मिश्रा

 धमतरी :कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर किसान पंजीयन, प्रधानमंत्री जनमन, प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्लॉकवार जानकारी ली और...



 धमतरी :कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज समय-सीमा की बैठक लेकर किसान पंजीयन, प्रधानमंत्री जनमन, प्रधानमंत्री आवास योजना की ब्लॉकवार जानकारी ली और विकासखंड स्तर पर लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि सभी अधिकारी समन्वय बनाकर जिले के विकास हेतु कार्य करें, कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी 15 नवम्बर से प्रारंभ होगी। इसके लिए खरीदी केन्द्रों में बारदाने, पेयजल, छाया और अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पात्र किसान धान बेचने से वंचित न रहे। बैठक में चक्रवात से हुई फसल क्षति और राजाडेरा बांध टूटने से हुई हानि पर भी चर्चा की गई। इस संबंध में जांच समिति गठित कर सात दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।


कलेक्टर  मिश्रा ने औषधीय पौधों और मखाना की खेती को प्रोत्साहित करने कहा और प्रति एकड़ में लगने में आने वाली लागत के प्रस्ताव उच्च कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने ऐसे गांवों में जहां उचित मूल्य दुकान नहीं है, वहां सरकारी भवनों में राशन रखने और सप्ताह में एक दिन ग्रामीणों को वितरण कराने कहा ताकि ग्रामीणों को दिखाई न हो ।


स्वास्थ्य और सामाजिक योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने बुड़रा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और बोरई की एएनएम का 15 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही सक्षम योजना के तहत दिव्यांगजनों को कौशल प्रशिक्षण व लोन उपलब्ध कराने कहा।

शिक्षा विभाग की समीक्षा में उन्होंने आरबीएसके, अपार आईडी, स्कूल कम्प्यूटर लैब की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मगरलोड में आयोजित एलुमीनई मीट की सराहना की और अन्य स्थानों पर भी इस तरह के आयोजन करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर मिश्रा ने सड़क मरम्मत, पर्यटन क्षेत्र विकास, गवर्नेंस ऑन व्हील अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को मुख्यालय से बिना अनुमति बाहर न जाने के निर्देश दिए।




No comments