रायपुर, 27 नवंबर 2025 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, कृषि महाविद्यालय, रायपुर द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम ...
रायपुर, 27 नवंबर 2025 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई, कृषि महाविद्यालय, रायपुर द्वारा 26 नवंबर को संविधान दिवस का आयोजन किया। कार्यक्रम महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र, छात्राए एवं प्राध्यापक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब बी.आर. अंबेडकर के छायाचित्रपर पुष्पांजलि के साथ हुआ, इसके बाद मुख्य अतिथि अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय, रायपुर डॉ. आरती गुहे द्वारा उपस्थित सभी छात्र छात्राओ एवं प्राध्यापको को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलाई, जिसका सभी ने अनुकरण किया।
इसके पश्चात, छात्रों द्वारा संविधान पर अपने विचार साझा किए और डॉ. गुहे ने उन्हें न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज के निर्माण के लिए प्रेरित किया। डॉ. गुहे ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान हमारे देश की मूलभूत संरचना है और हमें इसके मूल्यों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में निबंध, पोस्टर, और रंगोली प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को संविधान के प्रति जागरूक करना एवं संविधान के मूल्यों को अपने दैनिक जीवन में अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मप्रित करना है।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (छात्र ईकाई) डॉ. संजय कुमार भारिया और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी (छात्रा ईकाई) डॉ. पायल जायसवाल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि डॉ. पी.के. सांगोडे कार्यक्रम समन्वयक, रा. से. यो. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

No comments