Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जितेश और सुंदर की साझेदारी ने पलटा मैच का पासा, तीसरे टी-20 में आस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में रविवार (2 नवंबर) को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही 3 मैचों के बाद...

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में रविवार (2 नवंबर) को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। होबार्ट के बेलरिव ओवल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए। भारत ने 18.3 ओवर में 5 विकेट पर 188 रन बनाए।

होबार्ट में भारत का यह पहला टी20 मैच था। ऑस्ट्रेलिया यहां पहली बार टी20 हारी। 2010 में पहली बार खेली थी।ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ा। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह को विकेट नहीं मिला, लेकिन वह काफी किफायती साबित हुए। भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा जितेश शर्मा ने भी छोटी, लेकिन बेहतरीन पारी खेली।

ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने 74 और मार्कस स्टोइनिस ने 64 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट 26 और जेवियर बार्टलेट 3 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रेविस हेड 6, जोश इंग्लिस 1, मिचेल ओवन बगैर खाता खोले आउट हुए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3, वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट लिए।

भारत के लिए वाशिंगटन सुंदर ने 23 गेंद पर 49 रन बनाकर नाबाद रहे। जितेश शर्मा 13 गेंद पर 22 रन बनाकर नाबाद रहे। तिलक वर्मा 29, अभिषेक शर्मा 25 और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर पटेल 17 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3 विकेट लिए। जेवियर बार्टलेट और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिए।

भारत की प्लेइंग 11 में तीन बदलाव हुए। संजू सैमसन, कुलदीप यादव और हर्षित राणा की जगह जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में एक बदलाव हुआ। जोश हेजलवुड की जगह सीन एबट को मौका मिला। चौथा मैच चौथा मैच गुरुवार (6 नवंबर) को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।

No comments