Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

एसपी की सहमति: आपत्तिजनक मूर्तियों पर तत्काल कार्रवाई को समिति रहेगी स्वतंत्र

रायपुर। सर्व हिंदू समाज की ओर ज्ञापन सौंपकर एआई मूर्ति व आपत्तिजनक मूर्तियां बैठाने पर पंडाल समिति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इसम...



रायपुर। सर्व हिंदू समाज की ओर ज्ञापन सौंपकर एआई मूर्ति व आपत्तिजनक मूर्तियां बैठाने पर पंडाल समिति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। इसमें नवरात्रि पर्व को लेकर मूर्तिकारों को दिशा निर्देश देने की मांग की है।

रायपुर कलेक्टर एवं एसपी महोदय को सर्व हिंदू समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया, जिसमें मुख्य बिंदुओं में चर्चा हुई-

1) AI cute मूर्ति ki स्थापना प्रतिबंध हो

2) कार्टून नुमा मूर्ति नहीं बैठाई जाएगी

3) छोटे कपड़े या किसी भी स्वरूप में माता जी की स्थापना नहीं होगी

4) माता जी का जो वास्तविक स्वरूप है दसों भुजाओं अस्त्र शास्त्र से सुशोभित सिंह पर सवार वाली माता ही स्थापित होगी।

5) किसी भी पंडाल में अश्लील गाने/नृत्य नहीं होने यदि पाए गए तो तत्काल समिति के ऊपर कार्यवाही होगी

6) माता के पंडाल, ज्वारा विसर्जन, माता जी की मूर्ति विसर्जन में कोई भी शराब पीकर नहीं आएगा। पाया गया तो तत्काल कार्यवाही होगी।

7)माता के पंडाल में किसी भी प्रकार के अश्लील गाने, फिल्मी गाने, बजाते पकड़े गए तो तत्काल कार्यवाही होगी

8) एक समिति का गठन किया जाए जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एवं सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल रहे। और यह दोनों के सामंजस्य से जो भी समिति वाले आपत्तिजनक मूर्ति बैठाते है तो उसके ऊपर यह समिति तत्काल कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र रहे। जिसमें एस पी महोदय ने अपनी सहमति दी।

सोमवार को समिति वाले के साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल की बैठक होगी।



















No comments