Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सरगुजा से 850 श्रद्धालु विशेष ट्रेन से हुए अयोध्या धाम रवाना

रायपुर, 25सितंबर 2025 सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। संस्कृति मंत्री राजेश अग...


रायपुर, 25सितंबर 2025 सरगुजा संभाग के 850 श्रद्धालुओं को प्रभु श्रीरामलला के दर्शन करने का सौभाग्य मिलने जा रहा है। संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल और कृषि मंत्री श्री राम विचार नेताम ने अंबिकापुर रेल्वे स्टेशन से श्रद्धालुओं के जत्थे को विशेष ट्रेन से रवाना किया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई।  रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना में अब तक 29 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम तथा आसपास के अन्य तीर्थस्थल की निःशुल्क यात्रा कराई जा चुकी है। 

संस्कृति मंत्री अग्रवाल और कृषि मंत्री नेताम ने श्रद्धालुओं के जत्थे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा केवल धार्मिक सफर नहीं बल्कि हमारी आस्था, भक्ति और संस्कृति से गहराई से जुड़ने का अवसर भी है। अयोध्या धाम की यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह था। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि आज उनके जीवन की बड़ी तमन्ना पूरी होने जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना से अयोध्या धाम की यात्रा का अवसर मिल रहा है। श्रद्धालुओं ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया। इन श्रद्धालुओं ने बताया कि अयोध्या धाम और आसपास के तीर्थस्थलों की निःशुल्क यात्रा के साथ ही रूकने, ठहरने तथा अन्य आवश्यक इंतजाम सरकार द्वारा किए गए हैं। 

अयोध्या धाम यात्रा के लिए रवाना हो रहे सरगुजा के तमन्ना और जशपुर जिले के रतन प्रसाद यादव ने कहा कि वे अपने आप को बड़े सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। उनका प्रभु रामलला के दर्शन करने का सपना आज पूरा होने जा रहा है। कार्यक्रम में इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 



No comments