Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई! आरोपियों के पास से ताजा चीतल मांस बरामद

बलोदा बाज़ार। वन विभाग की टीम ने अर्जुनी परिक्षेत्र में अवैध शिकार की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है। ...

बलोदा बाज़ार। वन विभाग की टीम ने अर्जुनी परिक्षेत्र में अवैध शिकार की कोशिश कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी अभी फरार है। यह कार्रवाई वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और वन्यजीव (संरक्षण) संशोधन अधिनियम 2022 के तहत हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, सराईपाली परिसर के पूनमचंद फेकर को मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुनी से सराईपाली मार्ग (झाला ढोगी के पास) पर दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध शिकार के बाद चीतल मांस ले जा रहे हैं।

सूचना मिलते ही गांजरडीह परिसर प्रभारी भरतलाल साहू, सुरक्षा श्रमिकों और वन अमला ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए लोगों में भूषण प्रसाद, पिता रंजीत वर्मा, कोमलसाय, पिता कार्तिक वर्मा हैं। दोनों निवासी बिला गांव के रहने वाले हैं। उनके पास से 23.620 किलो चीतल का ताजा मांस बरामद किया गया। उनसे एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मांस अर्जुनी निवासी अनिल, पिता चमारसिंग बरिहा से मिला था।

गौरतलब है कि बलौदाबाजार जिले में लंबे समय से वन्यजीवों का अवैध शिकार और वनों की कटाई तेज है। हालांकि मामले में वन विभाग ने कार्रवाई भी तेज की है, लेकिन क्षेत्र में हो रहे वन अपराधों की संख्या की तुलना में यह प्रयास मात्र बूंदभर है। प्रशासन को सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई की जरूरत बनी हुई है।

No comments