Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

गहोई समाज के छात्र सम्मान समारोह में बोले सांसद – शिक्षा से बनता है सशक्त राष्ट्र

रायपुर, 4 अगस्त 2025 लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रप्रेम ही एक समृद्ध समाज की आधारश...


रायपुर, 4 अगस्त 2025 लोकसभा सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शिक्षा, संस्कार और राष्ट्रप्रेम ही एक समृद्ध समाज की आधारशिला हैं। राष्ट्रकवि डॉ. मैथिलीशरण गुप्त जी की 139वीं जयंती के पावन अवसर पर गहोई वैश्य समाज द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र सम्मान समारोह 2025 में समाज के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।

उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल विद्यार्थियों को पुरस्कार देने की औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह युवा पीढ़ी को शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रसेवा के पथ पर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करने का एक श्रेष्ठ माध्यम है।

सांसद अग्रवाल ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कविताएं भारतीय संस्कृति, मातृभूमि के प्रति प्रेम और कर्तव्यनिष्ठ जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं। उन्होंने कहा कि “हम कौन थे, क्या हो गए हैं और क्या होंगे अभी” जैसी कालजयी पंक्तियाँ आज भी आत्मचिंतन का अवसर प्रदान करती हैं।

इस अवसर पर उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में ज्ञान, चरित्र और कर्म की त्रिवेणी को धारण करें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों की समाज निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और यह नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष अशोक बानी समेत समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

No comments