Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मरीजों से सीधा संवाद, इलाज व सुविधाओं पर ली जानकारी

रायपुर, 23 अगस्त 2025 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को बेमेतरा जिला चिकित्सालय का विस्तृत निरीक्षण किय...


रायपुर, 23 अगस्त 2025 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने शुक्रवार को बेमेतरा जिला चिकित्सालय का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों से मुलाकात की और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने मरीजों से उनके इलाज, भोजन, दवा उपलब्धता और अस्पताल की समग्र सेवाओं को लेकर सीधे संवाद किया। मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही सुविधाओं पर संतोष जताया और किसी तरह की विशेष परेशानी न होने की बात कही।

स्वास्थ्य मंत्री ने दवा भंडार कक्ष का भी निरीक्षण किया और स्टॉक की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में मरीजों को आवश्यक दवाओं के लिए बाहर न जाना पड़े। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी जरूरी दवाएं अस्पताल में समय पर उपलब्ध हों। मंत्री जायसवाल ने चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि मरीजों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाएं और समय पर गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था की भी समीक्षा की और कहा कि अस्पताल का वातावरण स्वच्छ और मरीजों के अनुकूल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्राथमिक लक्ष्य है कि हर नागरिक को बेहतर, सुलभ और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। अस्पतालों की गुणवत्ता और व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाया जा रहा है, ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, चिकित्सालय का स्टाफ और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।









































No comments