Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जय श्रीराम के जयकारों के बीच रवाना हुई विशेष ट्रेन, श्रद्धालुओं में उत्साह

  रायपुर, 28 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ सरकार की ‘रामलला दर्शन योजना’ के अंतर्गत बुधवार को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को लेकर विशेष ट्रे...

 


रायपुर, 28 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ सरकार की ‘रामलला दर्शन योजना’ के अंतर्गत बुधवार को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से श्रद्धालुओं को लेकर विशेष ट्रेन अयोध्या के लिए रवाना हुई। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया और सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।

मंत्री राजवाड़े ने कहा कि यह योजना आम नागरिकों को धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिससे आस्था और संस्कृति दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर गृह निर्माण मंडल के अध्यक्षअनुराग सिंह देव, सीतापुर विधायक प्रबोध मिंज, लुंड्रा विधायक उद्देश्वरी पैकरा, अंबिकापुर की महापौर मंजुर्षा भगत और भारत सिसोदिया सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का उत्साह देखने लायक था। ‘जय श्रीराम’ के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। राजवाड़े ने बताया कि ‘रामलला दर्शन योजना’ के तहत श्रद्धालुओं को निःशुल्क ट्रेन यात्रा, भोजन और ठहरने की सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का दर्शन करना हर श्रद्धालु के लिए सौभाग्य का अवसर है। आने वाले समय में राज्य सरकार अन्य धार्मिक स्थलों के लिए भी इसी प्रकार की यात्राओं का आयोजन करेगी।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे स्टेशन पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी पूरी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए मौजूद रहे।

No comments