Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान: 50 लाख के मोबाइल बरामद, मालिकों को सौंपे गए

  रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गुम हुये 250 मोबाइल फोन की बरामदगी कर उनके मालिकों को लौटाया। गुमे हुये फोन को पाकर फरियादियों के चेहर...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गुम हुये 250 मोबाइल फोन की बरामदगी कर उनके मालिकों को लौटाया। गुमे हुये फोन को पाकर फरियादियों के चेहरे पर रौनक आ गई। पुलिस ने इन मोबाइल फोन को देश के उप्र, ओड़िशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा बिहार सहित अन्य राज्यों से बरामद किया है।

दरअसल, एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को गुम मोबाइल फोन को ढूंढ कर बरामद करने के निर्देश दिए है। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों के गुम मोबाइल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 250 नग मोबाइल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 250 फोन कीमत 50 लाख रूपये बरामद कर उनके स्वामियों को लौटाया गया।

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोन को वर्तमान में चला रहे मोबाइल धारक से संपर्क कर उन्हें सायबर सेल रायपुर में जमा करने को कहा। साथ ही अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाइल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाइल फोन बरामद कर थाने में जमा करवाया गया। इन मोबाइलों को अन्य जिलों से कुरियर के माध्यम से मंगाया गया।

रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाइल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उप्र, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार सहित अन्य राज्यों से मोबाइल फोन बरामद किया गया।

अबतक 1 करोड़ से ज्यदाके मोबाइल बरामद

वर्ष 2025 में अब तक 01 करोड़ 10 लाख रूपये कीमत के कुल 550 नग गुम हुए मोबाईल फोन को मोबाईल फोन स्वामियों को वापस किया गया है। रायपुर पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मोबाइल फोन गुम होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें। जिससे मोबाइल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

रायपुर पुलिस आम जनता से अपील करती है, यदि किसी व्यक्ति को कोई भी मोबाईल फोन लावारिस अथवा अन्य हालत में प्राप्त होती है, तो ऐसे मोबाइल फ़ोन को तत्काल कार्यालय साईबर सेल सिविल लाईन रायपुर में जमा करें। मोबाईल फोन जमा करने वाले व्यक्ति को रायपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।

No comments