Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

ग्राम डिण्डो को मिली नई ग्रामीण बैंक शाखा, कृषि मंत्री नेताम ने किया शुभारंभ

  रायपुर,20 जुलाई 2025 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने अपने बलरामपुर प्रवास के दौरान विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत डि...

 


रायपुर,20 जुलाई 2025 कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने अपने बलरामपुर प्रवास के दौरान विकासखण्ड रामचंद्रपुर के ग्राम पंचायत डिण्डो में ग्रामीण बैंक की नई शाखा का  शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बैंक कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

मंत्री नेताम ने इस पहल को ग्रामीण अंचल में बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस शाखा के खुलने से आसपास के कई गांवों को लाभ मिलेगा। पहले ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं के लिए कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, अब यह सुविधा घर के पास उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि अब स्थानीय लोग आसानी से बैंक खाते खोल सकेंगे तथा शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की राशि सीधे प्राप्त कर सकेंगे। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि वित्तीय समावेशन को भी मजबूती मिलेगी।

मंत्री नेताम ने बैंक परिसर का अवलोकन किया एवं तीन विद्यर्थियों को प्रतीकस्वरूप पासबुक वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। साथ ही स्व-सहायता समूह की 07 महिला समूहों को 6-6 लाख कुल 42 लाख रुपये की राशि स्वरोजगार हेतु ऋण स्वरूप प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान वन विभाग द्वारा संचालित चरण पादुका योजना के अंतर्गत ग्राम डिण्डो की तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाओं को चरण पादुकाएं वितरित की गईं। यह योजना राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य में संलग्न श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है, ताकि उन्हें कार्य करते समय पैरों की सुरक्षा मिल सके। मंत्री रामविचार नेताम ने स्वयं हितग्राही महिलाओं को चरण पादुकाएं पहनाकर उनका सम्मान किया ।


No comments