Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बेंगलुरु में महंगी हुई ऑटो की सवारी, सरकार ने बढ़ाया किराया

बेंगलुरु। ऑटो रिक्शा की सवारी महंगी हो गई है। बेंगलुरु शहरी जिला क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने ऑटो रिक्शा के लिए संशोधित किराए की सं...


बेंगलुरु। ऑटो रिक्शा की सवारी महंगी हो गई है। बेंगलुरु शहरी जिला क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने ऑटो रिक्शा के लिए संशोधित किराए की संरचना की घोषणा की है। बेंगलुरु में 1 अगस्त से नए किराए लागू होंगे। प्राधिकरण द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, संशोधित ऑटो रिक्शा किराया केवल बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) की सीमा के भीतर ही लागू होगा। बता दें कि पहले 2 किलोमीटर के लिए ऑटो रिक्शा का न्यूनतम किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया गया है। प्रत्येक अतिरिक्त किलोमीटर के लिए किराया 15 रुपये से बढ़कर 18 रुपये हो गया है। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नियमित किराए पर 50 प्रतिशत का रात्रिकालीन अधिभार लागू होगा।

कितना बढ़ा किराया?

प्राधिकरण ने यह भी कहा कि ऑटो मीटरों का 31 अक्टूबर तक पुनः सत्यापन और मुहर लगाई जानी चाहिए और मीटरों पर संशोधित किराया प्रदर्शित किया जाना चाहिए। यात्रियों से पहले पांच मिनट तक कोई प्रतीक्षा शुल्क (Waiting Charges) नहीं लिया जाएगा। उसके बाद, प्रत्येक 15 मिनट के वेटिंग टाइम के लिए 10 रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। इसके अलावा 20 किलोग्राम तक का सामान निःशुल्क ले जाया जा सकता है। इस सीमा से अधिक सामान ले जाने पर, प्रत्येक अतिरिक्त 20 किलोग्राम या उसके किसी भाग के लिए 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी ऑटो में अधिकतम 50 किलोग्राम तक सीमित सामान लेकर जाया जा सकता है।

ऑटो यूनियन लंबे समय से कर रही थी मांग

बता दें कि बेंगलुरु में ऑटो यूनियन द्वारा पिछले काफी समय से किराए में बढ़ोत्तरी की मांग की जा रही थी। उनकी मांग थी कि मिनिमम किराया 40 रुपये और प्रति किमी किाया 20 रुपये तक किया जाए। इसी मामले में राज्य की कांग्रेस सरकार ने यूनियन का मांग को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम किराए 36 रुपये तक बढ़ा दिया है। जानकारी के मुताबिक, पिछले 11 सालों में बेंगलुरु में केवल 2 बार भी ऑटो के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है। इससे पहले नवंबर 2021 में ऑटो के किराए बढ़ाए गए थे। बता दें कि सरकार के इस फैसले के बाद अब ऑटो चालक राहत महसूस कर रहे हैं। हालांकि जनता को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।

No comments