भिलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग में खुर्सीपार के पास रविवार और सोमवार की दरयानी रात एक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती कोहका सुपेला निवासी मुकेश कु...
भिलाई। राष्ट्रीय राजमार्ग में खुर्सीपार के पास रविवार और सोमवार की दरयानी रात एक सड़क हादसे में नवविवाहित दंपती कोहका सुपेला निवासी मुकेश कुर्रे 28 साल और कमलेश्वरी कुर्रे 26 की मौत हो गई। सोमवार को मृतक नवदंपती का गमगीन माहौल में एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की एक साथ अर्थी उठी तब तमाम लोगों की आंख नम हो गई। दो माह पहले ही इनकी शादी हुई थी। मुकेश विज्ञापन का डिजाइनर था।
सड़क हादसे के बाद पति-पत्नी का शव सड़क पर पड़ा रहा। पुलिस ने रास्ता से जाम को जल्द हटाने के लिए शव को एंबुलेंस से की जगह पुलिस के वाहन में ही रखकर लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल, मरच्यूरी, सुपेला रवाना किया। इसको देखकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के अधिकारियों ने पहुंचकर पीड़ित परिवार को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
No comments