Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

राजनांदगांव में 36 हजार मीट्रिक टन खाद का भंडारण, 32 हजार टन से अधिक वितरित

  रायपुर, 26 जुलाई 2025 खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खेती-किसानी के लिए जरूरी खाद और बीज की आपूर्ति सतत रूप से की जा रही है। किसानों को समय...

 


रायपुर, 26 जुलाई 2025 खरीफ सीजन के दौरान किसानों को खेती-किसानी के लिए जरूरी खाद और बीज की आपूर्ति सतत रूप से की जा रही है। किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध हो, इसके लिए राजनांदगांव जिले की सोसायटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज का भण्डारण सुनिश्चित किया गया है। जिले में बोनी और रोपाई का कार्य तेजी से जारी है, और किसान सहकारी समितियों से खाद-बीज प्राप्त कर रहे हैं।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने किसानों को समय पर खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी समितियों खाद-बीज के भण्डारण एवं वितरण की स्थिति पर लगातार निगरानी रखने को कहा है। जिले में अब तक 36,410.6 मीट्रिक टन रासायनिक खाद का भंडारण किया गया है, जो कुल आवश्यकता का 70.66 प्रतिशत है। इनमें से किसानों को अब तक 32,799.1 मीट्रिक टन खाद का वितरण किया जा चुका है।

इसी तरह, जिले में बीज की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। कुल 10,775.58 क्विंटल बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से 10,239.26 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। जिले में 10,751.90 क्विंटल धान बीज का भंडारण किया गया है, जिसमें से 10,223.60 क्विंटल का वितरण हो चुका है।  


No comments