Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बड़ौदा आरसेटी देगा युवाओं को स्वरोजगार का मौका, 30 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

  महासमुंद, 19 जून 2025 बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए घरेलू विघुत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण आयोजि...

 


महासमुंद, 19 जून 2025 बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिले के युवकों के लिए घरेलू विघुत उपकरण सेवा उद्यमी प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इस प्रशिक्षण में हाउस वायरिंग, रूम हीटर, स्टेबिलाइजर, स्टॉर्ट मोटर्स, सिंगल फेज मोनो ब्लॉक मोटर, कटिंग मशीन, हेड ड्रिलिंग मशीन, डीटीएच इंस्टालेशन एंड सर्विस, साउंड सिस्टम आदि शामिल है। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ 23 जून 2025 से किया जा रहा है।

निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक युवक 20 जून 2025 तक बड़ौदा आरसेटी बरोण्डा बाजार में स्वयं उपस्थित होकर या कमलेश पटेल का मोबाइल नम्बर 79997-00673 एवं प्रतीक साहेब गुप्ता का मोबाइल नम्बर 93402-81974 पर व्हाट्सअप के माध्यम से भी पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन हेतु संपर्क का समय सुबह 10 बजे से 6 बजे तक है। पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में  आधार कार्ड एवं बी.पी.एल. राशन कार्ड की 2-2 छायाप्रति, अंकसूची की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज की 5 फोटो शामिल है।

No comments