Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

आम की छांव में सजी सुशासन की चौपाल, ग्रामीणों को मिला समाधान और सहारा

कोरिया। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम टेंगनी में आम पेड़ की छांव में समाधान शिविर में जनसमस्याओं के समाधान, जनजागरूकता और कल्याणकारी योजनाओं ...


कोरिया। सुशासन तिहार के अंतर्गत ग्राम टेंगनी में आम पेड़ की छांव में समाधान शिविर में जनसमस्याओं के समाधान, जनजागरूकता और कल्याणकारी योजनाओं से लाभ मिलने के बारे में जानकारी दी गई।

समाधान शिविर में बैकुण्ठपुर विधानसभा के विधायक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  भईया लाल राजवाड़े ने अधिकारियों से कहा प्राप्त आवेदनों का समाधान गुणवत्तापूर्ण करें। राजवाड़े ने कहा कि आम लोगों की छोटी छोटी समस्याओं के निराकरण त्वरित गति से करें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।

जिला पंचायत अध्यक्ष  मोहित पैकरा ने ग्रामीणों से कहा कि उनकी समस्याओं का समाधान प्रशासन, शासन और सरकार द्वारा लगातार की जा रही है। डबल इंजन की सरकार में सब पात्र हितग्राहियों को लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने से बहुत लाभ हुआ है।

शिविर स्थल पर ग्रामीणों ने बीपी, शुगर जैसी स्वास्थ्य जांच कराई। इसके अलावा शिक्षा विभाग की पहल से 12 छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं का अन्नप्राशन संस्कार कराया और पोषण जागरूकता का संदेश दिया।

एसडीएम दीपिका नेताम, जनपद सदस्य, सरपंच, पंच, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान और महिला-पुरुष उपस्थित थे।


















No comments