Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मई में ठंडी हवाओं ने दी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

  रायपुर। छत्तीसगढ़ में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है। गर्मी के मौसम में बारिश और आंधी ने लोगों को राहत दी है। रायपुर, बिलासपुर,...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में मई की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ली है। गर्मी के मौसम में बारिश और आंधी ने लोगों को राहत दी है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई शहरों में पिछले 24 घंटों में तेज हवाओं और हल्की बारिश के चलते तापमान में 5 से 10 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले चार दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में अंधड़ और बारिश की चेतावनी जारी की है।


बस्तर में तेज बारिश और ओले

बस्तर संभाग के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। बुधवार को कबीरधाम जिले में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई, जिससे किसानों को कुछ नुकसान की आशंका है। जगदलपुर में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम 19.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से काफी कम है।


रायपुर-बिलासपुर में गिरा तापमान

राजधानी रायपुर में बुधवार को दिन का तापमान 36.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम था। शाम को ठंडी हवाओं ने गर्मी और उमस से बड़ी राहत दी। रात का तापमान 22.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से करीब 3.7 डिग्री कम है। बिलासपुर और दुर्ग में भी तापमान में 8 से 10 डिग्री की गिरावट देखी गई।


सरगुजा और जीपीएम में भी राहत

सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में दिन का तापमान 34.5 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 4.3 और 6.2 डिग्री कम था। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही (जीपीएम) में तो तापमान औसतन 6 डिग्री तक नीचे गिरा है।


क्यों बदला मौसम?

मौसम वैज्ञानिक सुनील गुप्ता के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और ट्रफ के कारण प्रदेश में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। फिलहाल तापमान 35 से 39 डिग्री के बीच बना हुआ है, लेकिन यह भी सामान्य से नीचे है।


चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले चार दिन तेज हवाओं, आंधी और बारिश की चेतावनी दी है। लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की गई है।

No comments