Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम

  सारंगढ़ बिलाईगढ़। विश्व जल दिवस के अवसर पर जिले के कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी रमाशंकर कश्यप के नेतृत्व में सारंगढ़ ब...

 


सारंगढ़ बिलाईगढ़। विश्व जल दिवस के अवसर पर जिले के कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अधिकारी रमाशंकर कश्यप के नेतृत्व में सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत बटाऊपाली (ब) के ग्राम तिलाईपाली में जल सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पाण्डेय, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय नायक, रायगढ़ जिला के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, सरपंच फूलबाई सिदार, सहायक अभियंता भीमलाल खरे, उप अभियंता शेखर सिंह कंवर, समस्त कर्मचारीगण सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण जनों को जानकारी दी गई कि जल के महत्व के बारे में जल संरक्षण और उसको कैसे हम सही ढंग से उपयोग करें। जिससे जल की बर्बादी ना हो इसके बारे में लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही विभिन्न कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता,  सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान जल को बचाने के लिए ग्रामीण जनों को शपथ दिलाया गया।


No comments