Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि की घोषणा, कर्मचारियों ने किया स्वागत

बेमेतरा । छत्तीसगढ़ सरकार के द्वितीय बजट सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट में...


बेमेतरा । छत्तीसगढ़ सरकार के द्वितीय बजट सत्र में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) वृद्धि की घोषणा की गई। इस फैसले से कर्मचारियों में खुशी की लहर है और उन्होंने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है।

सरकारी कर्मचारी ने इसे महंगाई के बढ़ते प्रभाव को कम करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल बताया है। स्टेनों दिव्या का कहना है कि इससे उनकी आर्थिक स्थिति को संबल मिलेगा और वे अपने परिवार की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकेंगे। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इसे कर्मचारी हितैषी बजट करार दिया है।

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी। इस फैसले के बाद कर्मचारियों में उत्साह है और वे सरकार से भविष्य में और भी लाभकारी नीतियों की उम्मीद कर रहे हैं।

No comments