Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भिलाई में बनने जा रहा है स्केटिंग ग्राउंड, कलेक्टर ने दी दो करोड़ की स्वीकृति

भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन की पहल पर शहर में स्केटिंग के शौकीनों नगर के नेहरू नगर कोसा नगर टोल प्लाजा के समीप 2 करोड़ की...


भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा के विधायक रिकेश सेन की पहल पर शहर में स्केटिंग के शौकीनों नगर के नेहरू नगर कोसा नगर टोल प्लाजा के समीप 2 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है जो कि भिलाई दुर्ग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ को स्केटिंग स्पोट्र्स के लिए नई दिशा दिखाएगा। ज्ञातव्य हो कि विधायक रिकेश सेन ने स्केटिंग ग्राउंड के लिए प्रस्ताव बना कर दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को दिया था जिसे स्वीकृति मिल गई है। स्केटिंग ग्राउंड निर्माण के लिए पूरा प्रोजेक्ट लगभग तैयार हो चुका है और 80 लाख रुपए प्रथम किश्त के तौर पर शासन से स्वीकृत भी कर दिया गया नतीजतन कार्य शुरू होगा और बहुत जल्द ग्राउंड भिलाई दुर्ग के स्केटिंग खिलाडिय़ों के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के लिए स्केटिंग में सर्वाधिक नेशनल मेडल जीतने वाले दुर्ग भिलाई के खिलाड़ी करीब 2 दशक से रोल स्केटिंग ग्राउंड की मांग करते रहे हैं।

स्केटिंग में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी अमितेश मिश्रा को राज्य सरकार ने गुंडाधुर अवार्ड से भी नवाजा है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर के अभाव में हर वर्ष सैकड़ों बच्चे और युवा रोल और स्पीड स्केटिंग का हुनर ही छोड़ गए। भिलाई दुर्ग की बात छोडिय़े पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वसुविधायुक्त स्केटिंग ग्राउंड नहीं हैं। राजधानी रायपुर में एक-दो निजी स्कूलों में स्केटिंग ग्राउंड बने हैं लेकिन स्केटिंग कोच उससे संतुष्ट नहीं हैं क्योंकि ग्राउंड का निर्माण स्केटिंग मापदंड और प्रैक्टिस के अनुरूप नहीं है। लंबे समय से मांग करने के बाद भी एक अच्छे स्केटिंग ग्राउंड के लिए कोई पहल अब तक नहीं दिखाई पड़ी थी। भिलाई-दुर्ग में अब तक सुविधा के अभाव में स्केटिंग खिलाड़ी कभी सड़क पर तो कभी निजी स्कूल के ग्राउंड में प्रैक्टिस करते रहे हैं।

स्केटिंग कोच दलजीत सिंह ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की इस पहल को स्केटिंग स्पोट्र्स के लिए मील का पत्थर बताते हुए कहा कि वर्षों से दु:खी मन लेकर वो खिलाडिय़ों को कभी सड़क तो कभी निजी स्कूल ग्राउंड में प्रैक्टिस करवाते रहे हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल लेवल पर जिस स्तर से भिलाई दुर्ग के खिलाड़ी प्रदर्शन करते रहे हैं, निश्चित रूप से वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की इस पहल का चार गुना लाभ और परफार्मेंस भविष्य में देखने को मिलेगा। सिंह ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में स्केटिंग ग्राउंड नहीं है जो कि बहुत जल्द वैशाली नगर विधानसभा के कोसा नगर क्षेत्र में बनने जा रहा है, इससे भिलाई दुर्ग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ के खिलाडिय़ों को लाभ मिल सकेगा साथ ही वैशाली नगर विधायक की यह पहल छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों के लिए भी अनुकरणीय साबित होगी। 

No comments