Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कुलवंत कौर बनी गुरुद्वारा कोहका की प्रधान

भिलाई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाबा बुड्ढा साहिब जी कोहका के 5 साल पूर्ण होने के उपरांत छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई-दुर्ग के  अध्यक्ष जसवीर ...


भिलाई। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बाबा बुड्ढा साहिब जी कोहका के 5 साल पूर्ण होने के उपरांत छत्तीसगढ़ सिख पंचायत भिलाई-दुर्ग के  अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल द्वारा पूर्व प्रधान सरदार सतवंत सिंह रंधावा को उनकी सेवा के लिए सिरोपाओ की बख्शीश दी गई। उसके उपरांत  गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी कोहका भिलाई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान पद के लिए बीबी कुलवंत कौर को सर्व सहमति से नवनिर्वाचित करते हुए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में अरदास करने के उपरांत सिरोपाओ की बक्शीश देकर स्वीकृति दी गई।

नई प्रधान बीबी कुलवंत कौर को सिख पंचायत के साथ-साथ सिख संगत द्वारा बधाई दी गई है। सिख पंचायत महासचिव गुरुनाम सिंह ने बताया कि नई कमेटी का कार्यकाल 2 साल तक रहेगा। दो दिन में सिख पंचायत को कमेटी गठन की लिस्ट सौंपी जाएगी। इस मौके पर सिख पंचायत के वाइस चेयरमैन गुरमीत सिंह गांधी, पलविंदर सिंह रंधावा, जसबीर सिंह सैनी, बलदेव सिंह, बलजिंदर सिंह कलेर, हरपाल सिंह कमल, सरूप सिंह, बलविंदर सिंह सुपेला, बलविंदर सिंह गुरुनानक नगर, परमजीत सिंह  सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।









No comments