Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नवनिर्वाचित महिला सरपंच की मौत, गांव में मातम

जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा-बहेराडीह की नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम का निधन हो गई है। बताया जा रहा है कि...


जांजगीर चांपा। जिले के बलौदा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जाटा-बहेराडीह की नवनिर्वाचित महिला सरपंच भगवती मरकाम का निधन हो गई है। बताया जा रहा है कि, अचानक तबीयत बिगड़ने पर बिलासपुर स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां आकस्मिक मृत्यु हो गई।

घटना की खबर से पूरा गांव शोक में डूब गया है। मालूम हो कि रविवार 23 फरवरी को पंचायत चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव परिणाम आते ही सरपंच पद के नवनिर्वाचित सरपंच भगवती चंद्रकुमार मरकाम को बधाई देने गांव वालों का तांता लगा रहा। दूसरे दिन सोमवार 24 फरवरी को दोपहर 2 बजे बहेराडीह गांव में विजय रैली निकाली गई थी।

रैली के दौरान गांव के प्रत्येक घरों में उनके स्वागत के लिए आरती सजी हुई थी और महिलाओं ने आरती के साथ श्रीफल भेंट कर तथा गुलाल लगाकर स्वागत किया था। नवनिर्वाचित सरपंच ने गांव के ग्रामीणों तथा माता भुवनेश्वरी मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया था।

No comments