Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भिलाई : अलग-अलग दुर्घटनाओं में युवक-युवती की हुई मौत

दुर्ग। जिले के भिलाई में सड़क हादसों के दो अलग-अलग मामलों में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है। पहला मामला भिलाई-3 में सर्विस रोड के पास ह...


दुर्ग। जिले के भिलाई में सड़क हादसों के दो अलग-अलग मामलों में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई है। पहला मामला भिलाई-3 में सर्विस रोड के पास हुआ। यहां, हिट एंड रन का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस हादसे में अनियंत्रित ट्रक ने एक युवती को चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवती जिम जा रही थी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में हुआ है। वहीं, दूसरे हादसे में भिलाई के ही कुम्हारी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है। इन दोनों हादसों ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है और लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

No comments