Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में दिए आवश्यक निर्देश

कोण्डागांव।  कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निवार्चन एवं गणतंत्र दिवस की तैयारि...


कोण्डागांव।  कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निवार्चन एवं गणतंत्र दिवस की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजनीतिक पदाधिकारी समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित हो सकेंगे, किंतु अपने उद्बोधन में देश की स्वतंत्रता, देश एवं राज्य की महिमा, शहीदों की उपलब्धियों, देशभक्ति प्रेरणादायी उद्बोधन तक ही सीमित रहेंगे। किसी भी स्थिति में राजनीतिक प्रचार-प्रसार की अनुमति नहीं होगी। समारोह में विभागीय झांकियों का प्रदर्शन किया जा सकेगा, लेकिन झांकियों में राजनैतिक प्रतिनिधियों के चित्र नहीं लगाए जा सकेंगे। त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिनका कार्यकाल अभी शेष है, वे अपने पंचायतों व नगरीय निकायों में ध्वजारोहण कर सकते हैं। कलेक्टर ने  गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन करते हुए सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को संबंध में सभी एसडीएम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने बैठक में समय-सीमा के आवेदनों पर कार्यवाही की विभागवार जानकारी ली। साथ ही जनदर्शन एवं जन शिकायत पोर्टल में दर्ज आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को उक्त आवेदनों पर प्राथमिकता के साथ निराकरण के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान के तहत अधिक से अधिक गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने के भी निर्देश दिए।

No comments