Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

समन्वय और पारदर्शिता से करें कार्य : सांसद महंत

एमसीबी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत की अध्यक्...


एमसीबी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कोरबा लोकसभा सांसद ज्योत्स्ना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। लगभग 27 एजेंडों पर विचार करते हुए सांसद और विधायक ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सांसद महंत ने बैठक में कहा कि इस बैठक का माहौल सकारात्मक है।

उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि सभी इलेक्शन के समय एकजुट होकर काम करें। उन्होंने कहा कि यदि हम एक टीम की तरह कार्य करेंगे, तो न केवल हमारी तैयारियां बेहतर होंगी, बल्कि कार्यों की गुणवत्ता भी उत्कृष्ट होगी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास उपलब्ध कराने पर जोर दिया और निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सांसद ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के काम में तेजी लाने को कहा।

उन्होंने मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों के भुगतान में देरी न होने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, और पानी जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी विभागों से मिलकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने जीर्ण-शीर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि ऐसे केंद्रों का संचालन रोककर नई सुविधाएं विकसित की जाएं। विधायक भईया लाल राजवाड़े ने पेयजल आपूर्ति और सिंचाई सुविधाओं को प्राथमिकता देने की बात कही।

उन्होंने प्रत्येक ग्राम पंचायत में समूह जल प्रदाय योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने और किसानों के लिए नहरों की सफाई और सुधार कार्य को अभियान के रूप में चलाने का सुझाव दिया। उन्होंने विद्यालयों में विशेष रूप से छात्राओं के लिए पेयजल और शौचालय की सुविधाएं बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी विद्यालय परिसर में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जलाशय से पानी आपूर्ति की योजना बनाने को कहा।

No comments