नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. इसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर मे...
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को महाकुंभ का औपचारिक शुभारंभ करने के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे. इसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को देखते हुए पीएमओ की टीम सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए सर्किट हाउस में जिला प्रशासन और मेला प्रशासन ने पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
इसके साथ ही पीएमओ के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद शाम को एसपीजी की एक टीम भी प्रयागराज पहुंच गई. प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम अब सिर्फ पीएम के कार्यक्रमों के समाप्त होने तक प्रयागराज में ही डेरा डाले रहेगी. इसके लिए एसपीजी के अधिकारी आज स्थानीय पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों के साथ एडवांस सिक्योरिटी लाइजनिंग (ASL) की एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे.
सवा तीन घंटे कुभनगरी में रहेंगे पीएम मोदी
शुक्रवार (13 दिसंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचेंगे. जहां वह करीब सवा तीन घंटे बिताएंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कुंभनगरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. प्रस्तावित प्रोटोकॉल के मुताबिक, पीएम मोदी विशेष विमान से सुबह करीब 11.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और प्रदेश सरकार के मंत्री उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद पीएम मोदी हेलीकाप्टर से 11.50 बजे अरैल पहुंचेंगे, जहां से कार द्वारा वीवीआईपी घाट जाएंगे. उसके बाद पीएम मोदी निषादराज मिनी क्रूज से किला घाट वीआईपी घाट और उसके बाद 12.10 बजे अक्षयवट जाएंगे. इसके बाद वह हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.40 बजे संगम नोज पहुंचेंगे, जहां पर त्रिवेणी पूजन करेंगे. जहां वह करीब आधा घंटा तक गंगा पूजन और आरती करेंगे. यहां से करीब सवा एक बजे वह जनसभा स्थल पहुंच जाएंगे. जहां पीएम मोदी करीब 1.15 घंटा रहेंगे. उसके बाद उसी रूट से बमरौली एयरपोर्ट जाएंगे. उसके बाद 2.45 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.
कई परियाजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में होने वाली जनसभा के दौरान महाकुंभ से संबंधित करीब सात हजार करोड़ रुपये की 532 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी शृंगवेरपुर धाम में निर्मित निषादराज पार्क का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. जनसभा के लिए पंडाल से लेकर संगम नोज पर जेटी का कार्य करीब पूरा हो गया है.
कालिंदी का तट बना प्रकाश महाकुंभ का साक्षी
देवोत्थान एकादशी की पूर्व संध्या पर कुंभ नगरी प्रयागराज में कालिंदी महोत्सव का आयोजन किया गया . श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के संरक्षण वाली श्री दत्तात्रेय सेवा समिति की अगुवाई में यह आयोजन किया गया जिसमें सभी अखाड़ों के साधु संतों और कुंभ मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए. इस अवसर पर जूना अखाड़े के मौज गिरि घाट पर सवा लाख दीप जलाए गए. श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के सभापति महंत प्रेम गिरी का कहना है कि महाकुंभ के पूर्व देवोत्थान एकादशी की पूर्व संध्या के पावन अवसर पर मां कालिंदी के तट पर सवा लाख मिट्टी के दीए जलाए गए. सवा लाख दीयों का दीपदान भी यमुना में किया गया. सभी प्रमुख अखाड़ों से आए संतों और स्थानीय नागरिकों ने जनवरी 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के सकुशल संपन्न होने की कामना भी भी यमुना मां से की . महोत्सव का आरंभ कालिंदी के तट पर बनाए गए श्री मौज गिरी के भव्य घाट में दीयों की श्रृंखला बनाने से हुआ. प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से इस घाट का कायाकल्प 1.2 करोड़ के बजट से किया गया है.
इस भव्य पक्के घाट में दो लाख से अधिक दीयों को प्रज्जवलित करने की क्षमता है. घाट में बनाई गई सीढ़ियों में रेड स्टोन से दो खूबसूरत गुम्बद भी बनाए गए. सीढ़ियों पर धार्मिक प्रतीकों को दीयों की श्रृंखला से सजाया गया. दीप प्रज्वलन के बाद घाट पर ही यमुना मां की भव्य आरती का आयोजन किया गया . आरती के समापन के पश्चात दीपदान महायज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें सवा लाख दीयों का यमुना जी में दीपदान किया गया . कुंभ मेला प्रशासन की ओर से दीपदान के लिए 32 नावों की व्यवस्था की गई थी. कालिंदी का तट दीयों की दूधिया रोशनी से नहा उठा .
महाकुंभ की तैयारियों पर जाहिर की खुशी
दीपदान महायज्ञ और कालिंदी महोत्सव में इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी और हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति मंजू रानी चौहान भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंच दशनाम नाम जूना अखाड़े के सभापति महंत प्रेम गिरि जी महाराज ने की. साधु संतो ने महाकुंभ के भव्य आयोजन की योगी सरकार की तैयारियों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आगामी महाकुंभ अपनी भव्यता और नव्यता के लिए एक नजीर बनेगा. महोत्सव और महायज्ञ में हजारों की संख्या में आम नागरिक भी शामिल हुए.
No comments