सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले के ग्राम बैगीनडीह से छत्तीसगढ़ में इकलौते शिल्पी हीराबाई झरेका बघेल का राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार 2023 के लिए चयनित हो...
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जिले के ग्राम बैगीनडीह से छत्तीसगढ़ में इकलौते शिल्पी हीराबाई झरेका बघेल का राष्ट्रीय हस्तशिल्प पुरस्कार 2023 के लिए चयनित होने पर कलेक्टर धर्मेश साहू ने उनके गांव घर जाकर शिल्पी हीराबाई झरेका बघेल को शॉल श्रीफल और साड़ी से सम्मानित किया और उन्हें पुरस्कार के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने एसडीएम, पंचायत विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को शासकीय योजनाओं से शिल्पी बघेल के परिवार सहित गांव के अन्य हितग्राहियों को लाभ देने के लिए कहा। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ आईएएस प्रखर चंद्राकर, परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, महिला एवं बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे।
No comments