Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

शिक्षक नगर में होगा नवीन पानी टंकी का निर्माण

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विगत 15 वर्षों से जर्जर शिक्षक नगर पानी टंकी को हटाने की मांग वार्ड वासियों द्वारा लगतार की जा र...

दुर्ग । नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विगत 15 वर्षों से जर्जर शिक्षक नगर पानी टंकी को हटाने की मांग वार्ड वासियों द्वारा लगतार की जा रही थी। उक्त पानी टंकी का लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 10 वर्ष पूर्व 30 लाख की लागत से संधारण किया गया था,परंतु पानी टंकी के टॉप डोम टंकी के अंदर गिरने से दीवाल क्षतिग्रस्त हो गया था तथा टंकी को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जर्जर घोषित कर दिया गया।

पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर क्षमता से कम भरकर जलापूर्ति की जा रही थी।महापौर धीरज बाकलीवाल एवं जलकार्य प्रभारी संजय कोहले द्वारा शिक्षक नगर में जर्जर पानी टंकी के स्थान पर नवीन पानी टंकी निर्माण के लिये प्राक्कलन शासन को प्रेषित कर लगातार राशि मांग हेतु प्रयास किया जा रहा था।

प्रयासों के फलस्वरूप 15 वे वित्त आयोग में पेयजल प्रबंधन के अंतर्गत शिक्षक नगर में पानी टंकी निर्माण हेतु 178.60 लाख तथा पाईप लाईन कार्य हेतु 93.77 लाख शासन द्वारा स्वीकृत किया गया है।नगर निगम के लोकेश चंद्राकर ने बताया की उक्त दोनो कार्य की निविदा प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है।

नवीन पानी टंकी के निर्माण की स्वीकृति होने से वार्डवासियों में खुशी की लहर है तथा महापौर धीरज बाकलीवाल,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले का पार्षद एमआईसी प्रभारी मनदीप सिंह भाटिया ने आभार जताया है।बता दे कि नया पानी टंकी 1500 केएल छमता का निर्मित होगा जिससे शिक्षक नगर,ब्राम्हणपारा, बनियापारा,मैथिलपारा, गोंड़पारा, कायस्थपारा के अलावा बैगापारा एवं सम्बन्धित  रहवासियों को भरपूर पानी मिलेगा।

No comments