Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

हैंडपंप के पानी से फैली डायरिया, चपेट में कई ग्रामीण

बिलासपुर। तिफरा के बछेरापारा में डायरिया के प्रकोप से चार लोग बीमार हो गए हैं। वार्ड 8 चित्रकांत नगर वार्ड में तीन दिन पहले रामसाय निषाद, प्...

बिलासपुर। तिफरा के बछेरापारा में डायरिया के प्रकोप से चार लोग बीमार हो गए हैं। वार्ड 8 चित्रकांत नगर वार्ड में तीन दिन पहले रामसाय निषाद, प्रियांशु साहू, मोहन साहू और उमेश मनहर को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्टी-दस्त की शिकायत कुछ लोगों को थी, बाद में प्रभावितों की संख्या 20 से ऊपर पहुंच गई है। यह जानकारी मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को शिविर लगाया जाएगा। बता दें कि गर्मी की शुरुआत में ही डायरिया की शिकायत के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप है। इससे पहले भी तिफरा के अलावा चिंगराजपारा, चांटीडीह में डायरिया की शिकायत आ चुकी है। नाले, नालियों से गुजरी पाइप लाइन: कल्याण बाग के हैंडपंप से गंदा पानी आ रहा है। जल स्तर घटने के बाद नदी का पानी प्रदूषित होने के कारण आसपास के बोरिंग में प्रभाव पड़ रहा है। इसके चलते वार्ड के बोरिंग में गंदे पानी की समस्या आ रही है। नाले, नालियों के बीच से गुजरी पाइप लाइनों को भी बदलने की जरूरत है।

No comments