Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पैसा डबल के चक्कर में महिला ने गंवाई 56 लाख रुपए

दुर्ग। दुर्ग जिले की चर्चित कांग्रेस नेत्री और समाज सेविका गुरमीत कौर धनई (58) से 56 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। भिलाई के रहने वा...

दुर्ग। दुर्ग जिले की चर्चित कांग्रेस नेत्री और समाज सेविका गुरमीत कौर धनई (58) से 56 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। भिलाई के रहने वाले आरोपी श्रेयांश जैन ने जल्द रकम दोगुना करने का लालच देकर उनके साथ 56 लाख की ठगी। गुरमीत धनई ने सुपेला थाने में दी अपनी शिकायत में बताया है कि वो स्टील कॉलोनी वार्ड नंबर- 60 में रहती हैं। कुछ माह पहले उनकी जान पहचान नेहरू नगर मॉडल टाउन मकान नंबर 407 निवासी श्रेयांश जैन से हुई थी। उसने अपने आप को फाइनेंस एडवाइजर बताया। गुरमीत धनई अपनी पति की मृत्यु के बाद मिले पैसों को सही जगह इनवेस्ट करना चाह रही थीं। आरोपी ने उन्हें लालच दिया कि उनकी रकम को ऐसी जगह इनवेस्ट करेगा, जहां से अच्छा रिटर्न आएगा।

आरोपी ने उन्हें तीन महीने में रकम दोगुना होने का भरोसा दिलाया। गुरुमीत उसके लालच में आ गईं। इसके बाद उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 को 11 लाख, 29 अक्टूबर 2023 को 25 लाख और 30 नवंबर 2023 को 20 लाख रुपए सहित कुल 56 लाख श्रेयांस के खाते में ट्रांसफर कर दिए। श्रेयांश ने उन्हें बताया कि उसने उनके पैसों को अलग-अलग कंपनियों के आईपीओ व शेयर में इनवेस्ट कर दिए हैं। जब तीन महीने बीत गए और रिटर्न नहीं आया तो गुरमीत धनई ने श्रेयांश को फोन करके पूछा तो उसने उन्हें फिर से आश्वासन दिया। कई बार आश्वासन देने के बाद भी जब आरोपी ने पैसे नहीं दिए तो गुरमीत श्रेयांश पिता संजय जैन से मिली और उनकी रकम वापस करने का आग्रह किया। इस पर उन्होंने भी कोई जवाब नहीं दिया और फिर गुरमीत का नंबर और वाट्सअप ब्लॉक कर दिया। इसके बाद गुरमीत धनई सुपेला थाने पहुंची और मामले की लिखित शिकायत की।


No comments