Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता का आयोजन

महासमुंद। पूरे महासमुंद ज़िले में नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाक़ों, साथ ही चौक-चौराहों स्कूल, कालेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला...


महासमुंद। पूरे महासमुंद ज़िले में नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाक़ों, साथ ही चौक-चौराहों स्कूल, कालेजों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। कलेक्टर एवं जिला‍ निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल स्वीप अभियान एस आलोक के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता अभियान की गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी के तहत आज शंकराचार्य भवन कम्युनिटी मोबालाइजेशन अंतर्गत शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पालक सम्मेलन, सह माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमे मुख्य नगरपालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने उपस्थित समस्तजनो को शत् प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई। इसी प्रकार विकासखंड बागबाहरा में बद्रिका ध्रुव द्वारा बुजुर्ग मतदाता श्रीमती दशोदा बाईं (उम्र 80) का श्रीफल देकर सम्मान किया गया और उन्हें मतदान हेतु प्रेरित किया गया। वही विकास खंड स्तरीय सामुदायिक सहभागिता सम्मेलन में उपस्थित शिक्षकों एवम शिक्षिकाओं,बी‌.आर.सी.बागबाहरा समन्वयको, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सभी को शपथ दिलाई गई तथा शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया।

No comments