Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा सामग्री वितरण और मतगणना

बिलासपुर। त्योहारी सीजन में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि प्रशासन का अमला आचार संहित...


बिलासपुर। त्योहारी सीजन में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों ने पुलिस-प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हालांकि प्रशासन का अमला आचार संहिता का पालन कराने के लिए एक्टिव हो गया है। होली और रमजान के बीच चल रही चुनावी तैयारियों में बिलासपुर में 10 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इस दौरान आचार संहिता का पालन कराने और संपत्ति विरूपण कार्रवाई पर नजर रखने के लिए 26 नोडल अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। वहीं, जिले के सीमावर्ती इलाकों में जांच के लिए नाकेबंदी पॉइंट भी लगाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान में लगे सभी कर्मचारियों की छुट्टी पर भी रोक लगा दी है। छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव में बिलासपुर में अंतिम चरण यानी 7 मई को मतदान होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण लगातार अफसरों की बैठक लेने के साथ ही चुनाव संबंधी कामों की निगरानी कर रहे हैं।

No comments